![]() |
![]() |
भोपाल के 10 कॉलेज के 400 स्टूडेंट्स हुए शामिल:
सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियलस्टाफ परफॉर्मेंस (क्रिस्प) में गुरुवार को एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सेमिनार का आयोजन हुआ। इमसें रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी,आईओटी, साइबर सुरक्षा, एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग के साथ ही यूआई/यूएक्स डिज़ाइन पर विषय विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। भविष्य कीटेक्नोलॉजी पर करिअर विकल्पों के साथ स्किल्स पर भी स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल के आईईएस कॉलेज, प्रेस्टीज कॉलेज, एलएनसीटी कॉलेज, ओसीटी कॉलेज, गवर्नमेंट एस.वी. पॉलिटेक्निक,गवर्नमेंट महिला पॉलिटेक्निक भोपाल, गवर्नमेंट महिला पॉलिटेक्निक सीहोर, एम एल बी साइंस कॉलेज और यूआईटी आरजीपीवी भोपाल के तकरीबन 400 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में रोबोटिक्स पर डॉ. रीता जैन, ड्रोन टेक्नोलॉजी पर रोहित गुप्ता और निखिल गुप्ता, आईओटी और साइबर सुरक्षा पर पीयूष जैन, फैशन टेक्नोलॉजी पर सुश्री इरम नाज़, यूआई/यूएक्स डिज़ाइन पर मुकेश खरोनिया, इंटीरियर डिजाइिनंग पर पद्मा अय्यर, इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक पर असलम,सीएनसी तकनीक पर संदीप सार्से, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर मोहन मुले और क्लाउड कंप्यूटिंग पर सौरभ खरे ने अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम का समन्वय क्रिस्प के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी सुधीर जैन ने किया।
क्रिस्प के प्रबंध निदेशक डॉ. श्रीकांत पाटिल और निदेशक श्री अमोल वैद्य ने प्रशिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। क्रिस्प अपने प्रयासों के माध्यम से छात्रों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान और उद्योग से जुड़े व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर रहा है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।
![]() |